
महराजगंज में बड़ा फर्जीवाड़ा: जेई और एसडीएम का फर्जी हस्ताक्षर कर पास किए तीन नक्शे,जांच से मचा हड़कंप
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मकान का नक्शा बनवाने में एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। विनियमित क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर (जेई) और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) का फर्जी हस्ताक्षर कर जालसाजों ने तीन नक्शा पास करा लिया। जब इस मामले की जानकारी हुई तो जांच में प्रारंभिक खुलासे में फर्जीवाड़ा देख प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक होम लोन के लिए कुछ भूस्वामियों ने स्टाम्प पेपर व भूमि पर आवास के स्वीकृत नक्शा के साथ आवेदन किया। इसी दौरान यह बात उजागर होने लगी कि कुछ नक्शे को फर्जी ढंग से एसडीएम व विनियमित क्षेत्र के जेई के फर्जी हस्ताक्षर से स्वीकृत कराने का दावा कर जालसाजों ने भूस्वामियों को दे दिया है। जांच पड़ताल के बाद अभी तक तीन फर्जी स्वीकृत नक्शा की बात सामने आई है। एसडीएम के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गई है। अब प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर ये फर्जी नक्शे किसके इशारे पर पास किए गए हैं। फर्जीवाड़ा में कौन -कौन शामिल है। इसके जरिए किसे इसका फायदा पहुंचाने की कोशिश थी। एसडीएम रमेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल